📜 नियम व शर्तें
1.A. सत्र 2022-23, 2023-24, 2024-25 में कक्षा 10 एवं 12 में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
1.B. NEET व JEE / CAT परीक्षा के द्वारा श्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश योग्य / प्रवेश ले चुके विद्यार्थी
1.C. CA/MBA पूर्ण कर चुके युवा
1.D. केंद्र या राज्य सरकार के अधीन विगत तीन वर्षों में सरकारी अथवा अर्द्ध सरकारी संस्थानों / बैंक आदि में चयनित ही आवेदन के पात्र होगे।
2. आवेदक का नामदेव क्षत्रिय दर्जी छींपा समाज का होना आवश्यक है।
3. आवेदक सीकर तहसील तथा धोद तहसील का मूल निवासी हो अथवा उनके संरक्षक उक्त तहसील के निवासी हो जबकि आवेदक ने स्थानीय स्तर पर अध्ययन या तैयारी की हो।
4. आवेदक छात्र-छात्राएं सीकर का निवासी होना आवश्यक है या सीकर की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन किया हो या कर रहा हो।
5. इस सम्मान समारोह में कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी प्रस्तावित हैं। जैसे नृत्य, संगीत, गायन आदि। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सम्पर्क करें:
A. श्रीमती रंजना वर्मा मो. 9001812277
B. श्रीमती सरला रोहिला मो. 7014722884
C. संदीप वेदी मो. 9785320280
D. राकेश जी मो. 9928618213
E. नरेन्द्र जी मो. 9828599480
F. बजरंग जी मो. 9928228180
6. सम्मान समारोह में सम्मानित होने के लिए आवेदन करना आवश्यक है। बिना आवेदन सम्मानित नहीं किया जायेगा एवं चयन कमेटी का निर्णय सर्वमान्य और अन्तिम होगा।
निम्न स्थानों पर आवेदन पत्र प्राप्त करें एवं भरकर जमा करवाये जा सकते हैं:
प्रभात टेलर्स, नामदेव भवन के नीचे, महामन्दिर रोड़, सीकर मो. 8233089388
संजय एन्टरप्राईजेज, जयपुरिया धर्मशाला के नीचे, बजाज रोड़, सीकर मो. 9950911188
👉 प्रतिभा सम्मान समारोह अगामी 31 अगस्त माह में आयोजित किया जाएगा।
🕒 आवेदन करने की अन्तिम तिथि: 30 जुलाई 2025